Menu
blogid : 20725 postid : 989064

अब पाकिस्तान से बातचीत के इतर रास्ते की जरूरत

NAV VICHAR
NAV VICHAR
  • 157 Posts
  • 184 Comments

पाकिस्तान भले ही पूरे विश्व समुदाय के सामने आतंकवाद फ़ैलाने और आतंकवादी गतिविधियों में अपने न सम्मिलित होने की साफगोई देता रहे पर उसकी कुत्सित भावनाओ से परिपूर्ण चेहरा बार बार बेपर्दा होता रहा है . अजमल कसाब का जीता जागता सबूत सबके सामने है जिसने सात साल पहले मौत का तांडव रचा था और अब मुहम्मद नावेद जिसके खूनी इरादे की चर्चा सभी की जुबान पर है . इस आतंकी के पकडे जाने से आतंकवाद पर पाकिस्तान के खूनी खेल फिर एक बार दुनिया के सामने बेनकाब हुआ लेकिन इसका पाकिस्तान पर कोई प्रभाव नहीं दिखता क्योंकि उन्होंने ने नावेद के पाकिस्तानी होने पर साफ़ तौर से पल्ला झाड़ लिया है . उसका ये कहना की “मै यहाँ हिन्दुओं को मारने आया हूँ , मुझे ऐसा करने में मजा आता है “, उसके खतरनाक मंसूबो को बयां करता है . आतंकवाद के विषय में पाकिस्तान झूठ बोलने में माहिर है . सीधे सीधे सच्चाई को नकारना उसकी फितरत है . सबसे बड़ी बात की , एक तरफ बातचीत चलती है और उसी समय दूसरी तरफ सीमा पर सीज फायर का उलंघन होता रहता है . रुसी शहर उफ़ा में दोनों देशो के प्रधानमंत्री बात चीत कर रहे थे और इधर सीमा पर गोलीबारी चल रही थी . निश्चित रूप से पाकिस्तान बात चीत के माध्यम से किसी भी समझौते के लिए तैयार नहीं है और ये सब वह सिर्फ दुनिया को दिखाने के लिए कर रहा है . आतंकी नावेद ने जिस तरह से ये बताया कि उसने अपने साथी के साथ सीमा पर लगे कंटीले तारों के नीचे से सरहद पार किया है , ये तो निश्चित ही हमारे सीमा पर तैनात जवानो के लिए चुनौती है कि आखिर ये संभव कैसे हुआ. आये दिन हमारे जवान पाकिस्तानी गोली बारी में शहीद हो रहे है , वास्तव में ये सब पाकिस्तान का भारत के विरुद्ध छदम युद्ध के सामान है जो वो धोखे से चला रहा है . नावेद के रूप में पकड़ा गया आतंकवादी इसका जीता जागता सबूत है लेकिन पाकिस्तान ने पहले की तरह फिर इंकार कर दिया. जबकि पूछताछ के दौरान नावेद ने साफ़ तौर पर कहा की उसे हाफिज सईद के बेटे ने जिहाद का पाठ पढ़ाया , ये वाही हाफ़िज़ सईद है जो भारत के खिलाफ लगातार जहर उगलता रहता है और पाकिस्तान में छूटे सांड की तरह घूमता है . नावेद ने गुलाम कश्मीर में प्रशिक्षण पाने और वहीँ से हथियार पाने की बात भी बताई . नावेद के पिता ने भी ये स्वीकार किया पर वाह रे पाकिस्तान , अब भी इंकार . वो ये भूल जाता है की आतंक के छीटें उसकी अपनी जनता पर भी पड़ते है और वहां भी जान माल की हानि होती है . आतंकवाद भारत के लिए ही नहीं वरन पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय है . पर पाकिस्तान द्वारा आतंकवादियों को दिए जा रहे संरक्षण और पोषण के कारन भारत सबसे ज्यादा प्रभावित है . आतंक कैसा भी हो इसमें सिर्फ रक्त ही बहता है वो भी निर्दोषों और मजलूमों का . अब वक्त आ गया है भारत सरकार इस बात पर गौर करे कि बात चीत के अलावा पाकिस्तान से कैसे डील किया जाये क्योंकि बार बार यही लगता है अब सुधरेगी स्तिथि पर ऐसा होता नहीं.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh