Menu
blogid : 20725 postid : 853309

खेल को खेल ही रहने दें

NAV VICHAR
NAV VICHAR
  • 157 Posts
  • 184 Comments

आखिरकार करोड़ों भारतीयों की विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार आगाज की “विश” काम कर गयी. भारत ने अपने तीन महीने के ऑस्ट्रेलिया के दौरे की पहली जीत का स्वाद चखा वो भी अपने कट्टर विरोधी टीम पाकिस्तान को हराकर .
विश्व कप शुरू होने के पहले भारतीय टीम के बुरे प्रदर्शन को लेकर खिलाडियों सहित चयनकर्ताओं और कप्तान को लेकर अनेक आरोप प्रत्यारोप लगते रहे पर एक जीत से ही सारा कुछ ठीक हो गया . यही तो भारत की जनता है जो बहुत जल्द ही दुःख को भूलकर सुख को आत्मसात कर लेती है . भारतीय टीम की ९० दिनों बाद ये पहली जीत थी और अब ऐसा लगता है की जैसे पूरी टीम चार्ज हो गयी है . शिखर धवन, विराट कोहली इस मैच के पहले तक अपने ख़राब फार्म से जूझ रहे थे पर इस मैच में उनका खेल देखकर कही ऐसा नहीं लगा की वे कभी आउट ऑफ़ फार्म थे . यही हॉल गेंदबाजी में भी था . लगभग सभी गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया .
अब इसे भारतीय टीम की किस्मत ही कहेंगे की विश्व कप में उनका पहला मैच पाकिस्तान से पड़ गया और पुराने रिकॉर्ड के अनुसार पाकिस्तान अभी तक के विश्व कप में भारत को कभी हरा नहीं पाया है , इस विस्वास को भारतीय टीम ने एक बार फिर मजबूती से बनाये रखा . ये बात किसी से छिपी नहीं है भारत – पाकिस्तान का क्रिकेट मैच केवल खेल नहीं रहता वरन एक युद्ध जैसा होता है . ऐसा ही माहौल पुरे देश में था , ऐसा माहौल तैयार करने में मीडिया की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है चाहे वो प्रिंट मीडिया हो या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया . उन्होंने देश की जनता को उद्वेलित कर दिया था . स्तिथि ये थी की यदि कही इस मैच में भारत हार जाता तो भारतीय खिलाडियों की खैर नहीं थी , यही भारतीय प्रसंशक जिन्होंने खिलाडियों को सर आँखों पर बिठाया है , वे ही उनका पुतला फूंकते नज़र आते और पडोसी देश की तरह अपने टीवी सेट तोड़ रहे होते. पर ये उचित नहीं है , हमें खेल को खेल भावना से ही लेना चाहिए न की उसे युद्ध की तरह फील करना चाहिए .
वास्तव में विश्व कप का पहला मैच होते हुए भी ये मैच विश्व कप के फाइनल जैसा था . इस महामुकाबले के पहले देश के लोगों ने जिस तरह भारतीय टीम को शुभकामनाये दी और जीतने के बाद देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत अनेक दिग्गजों ने जिस तरह भारतीय टीम को बधाई दी है , वो फाइनल जीतने जैसा ही था . ये सच है की जीत का स्वाद हमेशा ही नए उत्साह , उमंग और स्फूर्ति का संचार करती है . यद्यपि भारतीय टीम को अभी बहुत लम्बा रास्ता नापना है और इस जीत से पाकिस्तान को भी विश्व कप के नजरिये से बहुत नुक्सान नहीं हुआ है क्योंकि अभी उसके भी कई मैच है , लेकिन ये तो है की इस जीत ने भारतीय खिलाडियों के हौसले को नयी ऊंचाई दी है और पूरा देश अब यही उम्मीद करता है की हमारी टीम एक बार फिर विश्व कप का ख़िताब जीत कर विश्व में देश का नाम रौशन करेगी . आइये , एक बार फिर हम प्रार्थना करे की भारतीय टीम मैच दर मैच अपने प्रदर्शन में सुधर करती रहे और फिर अपनी सर्वोच्चता को प्राप्त करे .

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh